आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर बीटा वन में एसीईओ श्री लक्ष्मी सिंह ने दौरा किया। उन्होंने सेक्टर बीटा वन में सभी पार्कों और सभी ब्लॉकों में जाकर साफ सफाई की व्यवस्था देखी। जहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत ही दयनीय थी, जिसको देखकर एसीईओ काफी नाराज हुई।

एसीईओ का निर्देश नहीं होगी सफाई, तो लगेगा जुर्माना

सेक्टर के निवासी श्री देवीशरण शर्मा जी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सही से ना तो झाड़ू लगाई जा रही है ना गार्बेज उठाई जा रही है, अगर झाड़ू लगती है तो पत्तों की ढेरियां समय से नहीं उठाया जाता है।  जगह-जगह मलबों के ढेर पड़े हुए हैं। इस समस्या को सुनकर एसीईओ मैडम ने सही समय से साफ सफाई करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए एवं भारी जुर्माना लगाने के लिए भी अवगत कराया।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-05-at-3.46.27-PM.mp4

लोग बोले कई बार अधिकारियों को बता चुके हैं समस्याएं

हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन के पार्कों की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और पार्को के झुले टुटे हुए हुए है। साथ ही बीटा वन के पार्कों में हट बनाने के लिए भी बताया, वन विभाग के पार्क में पॉन्ड बनाने के लिए कई बार समस्या से अवगत कराया है, लेकिन नहीं सुनवाई की गई। वन विभाग के पार्कों की बाउंड्री वॉल रिपेयर करने के लिए बोला, क्योंकि वन विभाग के सभी पार्कों की बाउंड्रीवाल टूटी हुई है और वन विभाग के पार्क में पॉन्ड बनाने के लिए बोला गया। कई बार उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।

एसीईओ लक्ष्मी सिंह बोलीं जल्द होगा समाधान

योगेश ठाकुर व राहुल नंबरदार ने एसीईओ श्री लक्ष्मी सिंह को बताया कि जहां की समस्या बताई जाती है, सिर्फ वही दिखावे के रूप में कार्य किया जाता है। जिसपर एसीईओ लक्ष्मी सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया। इस मौक़े पर देवीशरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, योगेश ठाकुर, राहुल नम्बरदार, सुरेंद्र बंसल राकेश शर्मा, दीपक भाटी, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोबीर ठाकुर, ओमदत शर्मा, सुभाष गौड, भीम सिंह भाटी, पुरन सिंह सिद्धार्थ सिंह, यशवीर सिंह, डा० आर झा, मुकेश छोकर आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version