लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी का 400 पार का सपना, सपना रह गया। इलेक्शन के रिजल्ट ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित किया। इस नतीजों ने बहुत लोगों को चौंका दिया, जिसमें रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी शामिल हैं। उन्होंने बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 292 सीटें मिलने का अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने फैजाबाद ( अयोध्या) से बीजेपी के हारने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर किए कई पोस्ट

सुनील लहरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई स्टेटस लगाए। जिसपर अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर लोगों से नाराजगी जताई।

‘ये गठबंधन सरकार 5 सालों तक सही से चल पाएगी’

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/06/Snapinsta.app_video_120464724_1401627580401248_2120510356361034008_n.mp4
कंगना रनौत और अरुण गोविल की जीत से खुश है सुनील लहरी, बीजेपी की अयोध्या में हार पर जताई नाराजगी वीडियो-@sunil_lahri

सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि जय श्रीराम। इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हो रही है। इसीलिए मैं कहता था- ‘वोट दो, वोट दो’, लेकिन किसी ने नहीं सुना। अब गठबंधन की सरकार बनेगी। क्या ये गठबंधन सरकार को 5 साल तक सही से चला पाएगी, सोचिए जरा।

कंगना रनौत और अरुण गोविल के जीतने से खुश

वीडियो के आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने दो फेवरेट लोगों के जीतने से बेहद खुश है। सुनील लहरी ने कहा कि खैर, मुझे इस बात की खुशी है कि दो ऐसे लोगों ने जीत दर्ज कराई है, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। दोनों के दोनों ने इलेक्शन में शानदार जीत दर्ज कराई है। पहली हैं कंगना रनौत जी, जो नारी शक्ति का जीता-जागता स्वरूप हैं। उन्होंने मंडी से जीत दर्ज कराई है। दूसरे हैं मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी। वह मेरठ सीट से इलेक्शन जीते हैं। दोनों को ही मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।’

अयोध्या से सपा की जीत

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए हैं। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं, उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407  वोट मिले।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version