नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साइबर क्राइम पुलिस ने नैनीताल बैंक से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल सोमवार को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये एक शातिर अभियुक्त कुलदीप पुत्र गजेन्द्र सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

मामले में एक आरोपी पहले ही हो चुका गिरफ्तार
मामले को लेकर 10 जुलाई 2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि नैनीताल बैंक के सर्वर को एक्सेस करके बैंक के RTGS के पूल एकाउण्ट से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की गयी है. मामले की जांच के दौरान एक लाभार्थी खाताधारक को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसी क्रम में घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त कुलदीप कुमार को 14 अक्टूबर को नोएडा से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली. अभियुक्त द्वारा उक्त अभियोग में प्राप्त किए गए 01 करोड़ 97 लाख रुपये में से 1 लाख 52 हजार रुपये घटना में शामिल अन्य लोगों को दिए गए थे और खुद आरोपी को 5 लाख रुपये मिले थे.

अब तक 4 करोड़ 10 लाख रुपये फ्रीज
वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया गया कि उसके द्वारा नैनीताल बैंक से सम्बन्धित धोखाधड़ी की धनराशि को अन्य बैंक खातों में लेकर धोखाधड़ी की धनराशि को निकाल कर अन्य सहअभियुक्तों तक पहुंचाया गया. घटना को कारित करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराये गये थे, घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जी रही है. अभियोग में अब तक 04 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करायी जा चुकी है. शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version