प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे वे आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में विभिन्न नेत्र रोगों के लिए व्यापक परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4:15 बजे वे वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

6100 करोड़ की परियोजनाओं की पीएम मोदी देंगे सौगात
कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन के निर्माण और लगभग 2870 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित कार्यों की आधारशिला रखेंगे। वे आगरा हवाई अड्डे पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से, दरभंगा हवाई अड्डे पर लगभग 910 करोड़ रुपये की लागत से और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 1550 करोड़ रुपये की लागत से नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा एयरपोर्ट, मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट के 220 करोड़ रुपये से अधिक लागत के नए टर्मिनल भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version