नोएडा पुलिस ने बंद पड़े घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र और राजेश उर्फ गंजा पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान 7,72,000 रुपए नगद, दो अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चोरों ने फेस 3 थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
ये था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 16 दिसंबर 2024 को जागृति अपार्टमेन्ट सेक्टर 71 के घर से नगदी-जेवरात और कीमती सामान आदि की चोरी की. इसके बाद पकड़े गए बदमाशों ने 18 दिसंबर 2024 को गली नं0 7 ममूरा सेक्टर 66 में घर में घुसकर नगदी व जेवरात आदि चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। इन दोनों घटनाओं को लेकर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 433/24 धारा 305(ए) बीएनएस व मु0अ0स0 437/24 धारा 305(ए)बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय चोर है बदमाश
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश एनसीआर क्षेत्र में अपने वाहनों के नम्बर प्लेट उतारकर रैकी करके बंद पड़े घरो में “मास्टर की” की मदद से ताला तोड़कर घरों से कीमती सामान, पैसा व ज्वैलरी आदि चोरी करते हैं। वहीं चोरी वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दूर जाकर अपने वाहन पर नम्बर प्लेट लगाकर भाग जाते हैं। इन दोनों बदमाशों द्वारा अपने साथियों के साथ गोपनीय रूप से बंद पड़े मकान में चोरी करके जेवरात को तुरन्त केमिकल से साफ करके बेच देते हैं। इसके अलावा कुछ जेवरात को साफ करके अपने पास प्रयोग हेतु रख लेते हैं। केमिकल से जेवरात को इसलिए चोरों द्वारा खुद साफ किया जाता है जिससे गहनों की पहचान वादी द्वारा ना की जा सके। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय चोर है ।