नोएडा के पॉश सेक्टर 30 के बी ब्लॉक की एक कोठी में तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं लूटपाट के दौरान बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की आठ टीमें बनाई गई है। जो मामले की जांच कर रही हैं।

कारोबारी के परिवार को बंधकर बनाकर की लूटपाट
सेक्टर 30 और सेक्टर 29 के बीच से गुजरने वाले मार्ग में स्थित कोठी नंबर भी 11 में अज्ञात बदमाशों परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस कोठी में कारोबारी अमरजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। परविंदर कौर की थाने में दी गई तहरीर के अनुसार देर रात तीन लोगों ने घर में घुसकर उनको और उनके परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की और नगदी लूट ले गये है।

जल्द होगा घटना का खुलासा- डीसीपी नोएडा
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया की सूचना पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने परविंदर कौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में परविंदर कौर ने अपने गार्ड पर शक जाहिर किया है। इस घटना के खुलासे के लिए आठ टीमें लगाई गई है और फॉरेंसिक की टीम ने भी जाकर मौके पर जांच की है। प्रारंभिक जांच के अनुसार घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं है। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और इस घटना शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version