ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से बचकर भागने में बदमाशों को लगी गोली

दरअसल बिसरख कोतवाली पुलिस एक मूर्ति गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जो इटैडा गोलचक्कर की ओर से आ रहे थे, लेकिन मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाश पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किये जाने के बाद भी भागने लगे। तेजी से भागते हुए दोनों बदमाश एक मूर्ति गोलचक्कर से एसकेएस स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। बदमाशों को भागता हुआ देखकर पुलिस ने तेज़ी से उनका पीछा किया और पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहे दोनों बदमाशों की बाइक कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर फ़िसल कर गिर गई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

बदमाशों पर दो दर्जन मुकदमें दर्ज

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों की पहचान वसीम और शुहेब उर्फ सैम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया “कि पूछताछ में दोनों बदमाशों ने विभिन्न स्थानों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, करतूस, एक मोटरसाइकिल व सोने की दो चेन बरामद की गई है। जिसे उन्होंने बिसरख कोतवाली क्षेत्र से ही लूटा था। गिरफ्तार बदमाशों में वसीम के ऊपर 15 और शुहेब उर्फ सैम के ऊपर 21 मुकदमे विभिन्न कोतवाली में दर्ज हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version