ग्रेटर नोएडा के दनकौर के कैंप कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों मौजूद रहे. इस बैठक की अध्यक्षता राजे प्रधान जी और संचालन नीरज सरपंच नवादा ने की. इस मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा कर आन्दोलन की अगली रणनीति बनाई गई.

किसान बेरोजगार सभा संगठन फिर से SKM में शामिल
वहीं बैठक में 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर जल्द DM और पुलिस कमिश्नर से मिलकर प्राधिकरणवार वार्ताओं की तिथि तय कराने का फैसला लिया गया. साथ ही जनपद के सभी गांवों में जनजागरण चलाने और क्षेत्रवार महापंचायतें करने का निर्णय किया गया है. इसके अलावा बता दें कि अब किसान बेरोजगार सभा संगठन फिर से संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल हो गया है.

पहले नोएडा प्राधिकरण में होनी थी किसानों की बैठक
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं अन्य कुछ अधिकारियों के सुप्रीम कोर्ट में आज किसी केस की सुनवाई में जाने की वजह से SKM की आज नोएडा प्राधिकरण में होने वाली वार्ता नहीं हो पाई थी। जिसके बाद दनकौर के कैंप कार्यालय में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version