मकर संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसके कारण धार्मिक दृष्टि से इस दिन को खास महत्व दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान करने से ना केवल पुण्य प्राप्त होता है बल्कि हमारे पापों का भी नाश होता है. हर व्यक्ति इस दिन दान करके व्यक्ति स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति प्राप्त कर सकता है. आइए जान लें कि इस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का नहीं.

इन चीजों का दान करना शुभ

तिल और गुड़ का दान
तिल को शुद्धि और गुड़ को मिठास का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि तिल और गुड़ का दान करने से कुंडली में सूर्य और शनि ग्रह के दोषों का निवारण होता है. तिल और गुड़ के लड्डू दान करने से स्वास्थ्य लाभ और सकारात्मकता मिलती है.

अनाज और खिचड़ी का दान
चावल, दाल, गेहूं और बाजरा जैसे अनाजों का दान करने से धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है. इस दिन खिचड़ी बनाकर गरीबों को खिलाना भी शुभ होता है. काले उड़द का दान विशेष लाभकारी साबित होता है.

कपड़े और कंबल का दान
ठंड के मौसम के चलते कंबल, ऊनी कपड़े और जरूरतमंदों के लिए वस्त्र दान करना पुण्यकारी होता है. ये दान ना केवल दूसरों को गर्माहट देता है, बल्कि आपकी आत्मा को भी संतोष मिलता है.

धातु के बर्तन
तांबे, पीतल, चांदी या सोने के बर्तन दान करना भी शुभ माना जाता है. ये समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.

गौदान (गाय का दान)
हिंदू धर्म में गाय का दान सर्वोच्च पुण्य कर्मों में से एक माना गया है. यदि गाय दान ना कर सकें, तो गौशाला में चारा या धन का योगदान भी उतना ही लाभकारी होता है.

मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान न करें?
वहीं इस दिन दान-पुण्य करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है, क्योंकि गलत वस्तुओं का दान शुभ के बजाय अशुभ परिणाम दे सकता है.

टूटी-फूटी वस्तुएं
टूटे हुए बर्तन, फटे कपड़े या कोई भी अधूरी वस्तु दान न करें. ये चीजें अशुद्धता का प्रतीक मानी जाती हैं.

पुराने और बेकार सामान
पुराने या बेकार सामान, जैसे खराब कपड़े या टूटी चीजें दान बिल्कुल ना करें. दान में हमेशा साफ-सुथरी और उपयोगी वस्तुएं दें.

तामसिक भोजन
इस पर्व पर मांस, मदिरा या तामसिक भोजन का दान वर्जित है. ये पर्व सात्विकता का प्रतीक है, इसलिए पवित्र वस्तुओं का ही दान करें.

लोहे की वस्तुएं
लोहे से बनी वस्तुओं का दान करने से भी बचना चाहिए. इसकी जगह तांबे या पीतल की चीजें दान कर सकते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version