टीवी सीरियलों और फिल्मों मे तो हमने कई बार स्टिंग ऑपरेशन देखे हैं. मगर अगर कोई शख्स असल जिंदगी में स्टिंग ऑपरेशन करें तो आप क्या कहेंगे. जी हां ऐसे ही एक स्टिंग ऑपरेशन ने नकली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल आयुर्वेदिक दवा कंपनी नमन इंडिया के मालिक यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले अजीजुल हसन हैं. उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक विभाग के तहत रजिस्टर्ड अजीजुल हसन की कंपनी ‘टाइगर किंग’ प्रोडक्ट बनाती है. वहीं कुछ समय पहले अजीजुल हसन ने नोट किया कि उनकी दवाओं की बिक्री मार्केट में कम हो गई है. जिसके बाद अजीजुल ने अपनी फैक्ट्री के कर्मचारियों से बात की जहां उन्हें कोई गड़बड़ी नहीं मिली. अजीजुल यहीं नहीं रुके उन्होंने सोचा आखिर अचानक कैसे दवाओं की बिक्री कम हो गई. इसके बाद अजीजुल ने अपने भरोसेमंद साथी को इसका पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी.

कंपनी के मालिक ने किया स्टिंग ऑपरेशन
अजीजुल के आदमी को कुछ ही दिनों बाद इसका सुराग मिल गया कि उनकी कंपनी के नाम से कोई और शख्स मार्केट में दवाएं सप्लाई कर रहा है। जिसके बाद अजीजुल हसन ने अपने भरोसेमंद आदमी को उस शख्स के पीछे लगाया, तो इस खेल के तार नोएडा के सेक्टर 10 में एक फैक्ट्री पर जाकर मिले। अब बारी थी सच्चाई का पता लगाने की। जिसके बाद अजीजुल ने अपने इसी आदमी को उस फैक्ट्री में नकली मजदूर बनाकर भेजा। उसे फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर एंट्री मिल गई और इसके बाद उसने यहां की सारी जानकारी अजीजुल को भेजनी शुरू की। एक दिन जब इस फैक्ट्री को चलाने वाले अनीस अहमद और मोहम्मद शमी किसी काम से बाहर गए तो अजीजुल और उनके मैनेजर ने वहां नकली ग्राहक के तौर पर खुद जाकर जांच पड़ताल की।

अब तक बिक चुकीं करोड़ों रुपये की नकली दवएं
अजीजुल को जब सारे सबूत मिल गए, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की और बुधवार को इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान टाइगर किंग क्रीम, नाइट गोल्ड क्रीम और मैनपावर क्रीम सहित कई तरह की सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाएं मिलीं। इसके अलावा यहां टाइगर किंग के रैपर और होलोग्राम भी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री को चला रहे अनीस अहमद और उसके भाई मोहम्मद शमी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अनीस ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वो लंबे समय से टाइगर किंग के नाम से सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाएं बेच रहा था। बताया जा रहा कि दोनों भाई मिलकर अभी तक करोड़ों रुपए की दवाएं बेच चुके हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version