अभिनेत्री कंगना रणौत एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद अभिनेत्री के साथ एक हादसा हो गया है। दरअसल अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस बार एक सीआईएसएफ की महिला सिपाही पर आरोप लगाया है। कंगना का कहना है कि महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा है। इन आरोपों के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी साझा की है। साथ ही, अभिनेत्री ने यह भी बताया है कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं- कंगना
एक्स पर वीडियो जारी करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं सभी को बताना चाहती हूं की मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। इस घटना के बाद से ही मेरे पास तमाम शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जांच के बाद हुआ। जांच के बाद जैसे ही मैं वहां से निकली, वैसे ही दूसरी केबिन से एक महिला सिपाही ने आकर मेरे चेहरे पर हमला किया और गालियां देने लगीं।” अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह किसान आंदोलन का सर्मथन करती हैं। कंगना ने आगे कहा कि मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद पनप रहा है। उससे हम कैसे निपटेंगे।

CISF ने महिला कांस्टेबल को किया निलंबित
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है और किसान नेता शेर सिंह मल्हीवाल की बहन है। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बीजेपी नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version