लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं अपनी लाख कोशिशों के बाद भी विपक्ष सरकार नहीं बना पा रहा है और एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता पर काबिज होने वाली है। जिसको लेकर विपक्ष और सबसे अधिक राहुल गांधी खासा परेशान हैं। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने एक नया पैंतरा खेला है। राहुल गांधी अब अपने बयान से निवेशकों को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के शेयर बाजार में घोटालों के आरोपों पर भाजपा नेता पीयूष गोयल ने पलटवार किया है।

“राहुल की बातों पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं”
भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 60 वर्षों में भारतीय बाजार ने जो मार्केट कैप हासिल किया उससे पांच गुना मोदी सरकार के कार्यकाल में हासिल किया गया। इसका सबसे बड़ा लाभ भारतीय निवेशकों विशेषकर खुदरा निवेशकों को इसका लाभ हुआ। आज वो सिर्फ मार्केट को दूर से नहीं देखते। आज वो निवेश करके उसका सीधा लाभ लेते हैं। एफपीआई की होल्डिंग यूपीए काल में 21% थी वो आज घटकर 16% हो गई है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है और भारतीय निवेशकों की बढ़ी है। यह 79 प्रतिशत से बढ़कर 84% हो गई है। ऐसे में राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं। उनकी बातों पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं है।

भारत का मार्केट कैप आज 415 लाख करोड़ रुपये- गोयल
इसके आगे बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि “दुनिया भर में इस तरह से इक्विटी मार्केट चलती है। देखना यह है कि लंबे अरसे में इक्विटी मार्केट में क्या हुआ है। देश के निवेशक जानते हैं कि पिछले दस वर्ष के सफलतापूर्वक मोदी सरकार के कार्यकाल में हमारा मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ का कीर्तिमान हासिल किया है। पीएसयू का मार्केट कैप भी चार गुना मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ा है। यूपीए काल में भारत का मार्केट कैप मात्र 67 लाख करोड़ रुपये था। आज यह बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह 348 लाख करोड़ रुपये की बढ़त पिछले दस वर्षों में हुई है।”



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version