हाईवे और एक्सप्रेस वे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक हादसा गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हो गया. जहां भोजपुर के कलछीना गांव के पास सुबह के समय ट्रक की टक्कर और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई. वहीं इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि दूध के टैंकर का चालक और क्लीनर मामूला रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया. जिसे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने खुलवा दिया.

दूध लूटने की मची लोगों में होड़
इस पूरे वाकये के बीच दूध की लूट भी देखने को मिली. दरअसल ट्रक की टक्कर से दूध का टैंकर से दूध बहने लगा. जिसके बाद दूध लूटने की लोगों में होड़ मच गई. दूध के टैंकर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोग बाल्टी और बोतलों में दूध लूटते दिखाई दिए. साथ ही टक्कर के बाद कई लीटर दूध सड़क पर भी बहता नजर आया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version