नोएडा में पुलिस की धरपकड़ के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल सेक्टर फेस 3 थाना क्षेत्र में सेक्टर 71 के एक फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। बदमाश फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के दिन पीड़ित परिवार चंडीगढ़ गया हुआ था। तभी चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ऐसे दिया चोरों ने वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-71 के शिवशक्ति अपार्टमेंट में रहने वाले नीरज सिंह पेशे से पत्रकार है। वे काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। वहीं नीरज की पत्नी रूबी कुमारी स्कूल में छुट्टी होने की वजह से अपने दोनों बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां चंडीगढ़ गई हुई थीं। जिन्हें शनिवार को लौटना था। नीरज सिंह खुद अपने काम से बाहर गए थे और रात करीब 11 बजे वो अपने घर लौटे। तो उनके घर के ताला लगाने वाला कुंडा काटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। दूसरे कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कर चोरी किया गया है। पत्नी के गोल्ड की ज्वैलरी एवं कुछ नकदी कैश लेकर चोर फ़रार हो चुके थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version