करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के सुहाग का प्रतीक होता है. हर साल इस त्योहार को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह व उमंग का माहौल रहता है. हालांकि इस साल करवा चौथ रविवार को पड़ रहा है. वहीं नोएडा के बाजारों में सुहागिनों के सोलह श्रृंगार और व्रत की सामान की भी जोरदार खरीददारी महिलाएं कर रही हैं. बाजारों में विभिन्न दुकानों पर विशेषकर महिलाओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है. महिलाएं जहां सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर रंगबिरंगी चूड़ियां, कड़े व अन्य सुहाग का सामान के साथ अपनी मनपसंद साड़ियां, ज्वैलरी आदि की भी खरीददारी कर रही है.

बाजारों में महिलाओं की भीड़
करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस बात को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से सोने-चांदी से लेकर, कपड़े व साड़ियों के शोरुम और मेकअप सामग्री की दुकानें भी पूरी तरह से सजी हुई हैं. जिसके चलते नोएडा के सभी बड़े बाजारों में इन दिनों महिलाओं की अधिक भीड़ नजर आ रही है. महिलाओं को जहां इस दिन का पूरे वर्ष इंतजार रहता है. वहीं नई- नवेली सुहागिनों में भी करवा चौथ को लेकर अलग ही रोमांच रहता है.

मिट्टी के करवे के जगह-जगह लगे स्टॉल
करवा चौथ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में मिट्टी के करवा बेचने वालों की भी जगह-जगह स्टाल लगी हुई हैं. इन स्टालों पर रंगबिरंगे डिजायनों में करवे बिक रहे हैं. जबकि आर्टिफिशियल ज्वैलरी के भी कई जगह स्टालें सजे हैं. जिनपर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है.

मार्केट में आईं नए पैटर्न की साड़ियां
साड़ी व सूटों की दुकानों पर भी करवा चौथ पर्व के चलते नई वैरायटी और नए पैटर्न में कई तरह की साड़ियां आ गई हैं. जोकि महिलाओं को काफी पंसद आ रही है. इसके अलावा प्रिंटेड साड़ी, प्लेन सूट, कढ़ाई वाली साड़ी व सूट व सितारा साड़ी सहित कई वैरायटियां बाजार में उपलब्ध है. इस विशेष दिन के संदर्भ में दुकानदारों द्वारा भी विशेष तैयारी की हुई है.

मेहंदी-ब्यूटी पार्लरों पर शुरू हो गई बुकिंग
करवा चौथ पर्व को लेकर मेहंदी लगाने के लिए भी कई स्टालें लग गई हैं. करवा चौथ पर्व से पहले ही महिलाओं द्वारा मेहंदी लगवाना शुरू हो जाता है. जबकि करवा चौथ पर्व से एक दिन पहले तो महिलाओं को लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. वहीं महिलाओं के मेकअप के लिए भी ब्यूटी पार्लरों में बुकिंग शुरू हो गई है. इन पार्लरों पर महिलाओं को छूट के साथ ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version