दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और ठंडी हवाओं के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली का एयर क्वालिटी लेवल भी पहले से सुधरा हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

1 जनवरी को पड़ेगी जमा देने वाली ठंड
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी बयान के अनुसार साल के पहले दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. 1 जनवरी को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिनभर तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो नए साल पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण देश के विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश के बाद अब देशभर में गलन बढ़ने लगी है. इसके अलावा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और कोल्ड डे रहने की उम्मीद
आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शीतलहर चलने और कोल्ड डे रहने की उम्मीद है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना है. साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेलियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेलियस बने रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान ठंड को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version