नए साल के जश्न की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जश्न का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बाजारों में जहां रौनक छाई हुई है वहीं लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नए साल से पहले पुलिस बल ने सड़कों पर पैदल मार्च किया.

नए साल पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
इस दौरान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी के साथ भारी पुलिसबल ने पैदल मार्च किया. नोएडा सेक्टर 18, डीएलएफ, गार्डन गैलेरिया और 18 मार्केट में पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया गया. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने कहा कि नए साल पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. जबकि भीड़भाड़ वाले इलाको में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version