Noida: सोमवार को सेक्टर-126 थाना पुलिस ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को नशे की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया था। इसमें एक नामी यूनिवर्सिटी के चार छात्र भी शामिल थे। जो नशे की सप्लाई यूनवर्सिटी, कॉलेज और पीजी में किया करते थे। अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सभी चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि जबतक जांच चलेगी तब तक चारों आरोपी छात्र निलंबित रहेंगे।

परीक्षा देने के लिए तीन छात्रों को मिली थी राहत

तीन छात्रों को एग्जान देने के लिए कोर्ट से जमानत मिली थी। नशे में गोरखधंधे में शामिल होने के चलते यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उन छात्रों के परीक्षा पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें पुलिस ने 25 लाख रुपये के कीमत का गांजा, कोकीन, चरस और MDMA की गोलियां जब्त की थी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया था कि नशे की खेप को छात्रों द्वारा कॉलेज में सप्लाई करवाया जाता था। डीसीपी ने बताया कि नशे की खेप को यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पीजी में छात्रों को सप्लाई किया जाता था। इसके अलावा डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से भी नशे की खेप की सप्लाई कराई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक ये गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों और अन्य लोगों तक सप्लाई पहुंचाते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version