Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना फेस 3 क्षेत्र में एक पेंट कारोबारी से 1 करोड़ 32 लाख रुपये की ठगी की गई है. कहा जा रहा है कि प्लॉट दिलाने के नाम कारोबारी से ठगी की गई है. इस दौरान कारोबारी का आरोप है कि मामले की शिकायत उसने पुलिस से भी की थी. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट का रूख करना पड़ा. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद थाना फेस 3 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कारोबारी का नाम योगेन्द्र कुमार है, जो कि एसके ट्रेडर्स नाम से पेंच की दुकान चलाता है. आरोप है कि उसकी दुकान पर गाजियाबाद निवासी अमित राजपूत, दिल्ली निवासी फुरकान, उसका बेटा वसीम और बुलंदशहर के बझेड़ा गांव निवासी रोहित शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ आते थे. जिस कारण सभी में अच्छी दोस्ती हो गई. इसी बीच उन लोगों ने पीड़ित से कहा कि उनकी गढ़ी चौखंडी गांव में आबादी की जमीन है और वो उस जमीन को बेहद ही काम दोमों में बेचने की सोच रहे हैं.

करोड़ों की ठगी

आगे बताया कि उन्होंने उन लोगों के आधार और पैन कार्ड भी दिखाया, जिसके नाम पर जमीन है. जाल में फंसने के बाद योगेन्द्र ने आरोपियों से 1269.19 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 1.21 करोड़ रुपये में तय कर लिया. इसके बाद योगेन्द्र और उनके बेटे निखिल चौहान ने तीन बैनामा कराए. लेकिन आरोपी ने पैसों के लेन देन के दौरान प्राप्त चेक को बिल बनाने वाले व्यक्ति के खाते में जमा नहीं किया और इसके बजाय एक शपथ पत्र के माध्यम से नकद ले लिया. इसके अलावा चौथा बैनामा दिल्ली के एक व्यक्ति को 35 लाख रुपये में कराया गया. पीड़ित को बाद में पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है.

पुलिस ने किया केस दर्ज

पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने ठगी के मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया और ना ही मुकदमा दर्ज किया गया. कोई रास्ता नहीं मिलने पर कारोबारी कोर्ट पहुंचा और याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर थाना फेस 3 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version