https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संभल सीओ के बाद बिगड़े योगी के मंत्री के बोल, मुस्लिम पुरुषों से कहा- तिरपाल का हिजाब पहन कर जाएं नमाज पढ़ने

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Aligarh: संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद योगी सरकार के एक मंत्री का उसी तरह का बयान आया है. होली और रमजान को लेकर यूपी सरकार में मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. इस साल होली और रमजान में जुमे की नमाज एक साथ है, इसलिए पहले इसे लेकर संभल के सीओ का विवादित बयान आया और अब मंत्री ने भी उसी तरह का बयान दिया है.

जिन्हें परेशानी वो हिजाब पहनकर निकलें

मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि होली मनाने और जुमे की नमाज अदा कराने के लिए शासन, प्रशासन मुस्तैद है. लेकिन कुछ लोगों को ऑबजेक्शन है, वह लोग जैसे महिलाएं हिजाब पहनती हैं, तो मैं उनसे निवेदन करूंगा कि जैसे मस्जिद को तिरपाल से ढकते हैं वैसे ही त्रिपाल का हिजाब बना लें उससे वो लोग जा आ सकते हैं उससे परेशानी नहीं होगी और उनको आसानी से अपनी नमाज अदा भी हो जाएगी.

बहुसंख्यक की आस्था का विषय है होली

उन्होंने कहा कि रंग के लिए किसी से ये नहीं कह सकते हैं कि पांच मीटर में रंग डालना है, 18 मीटर में रंग नहीं डालना है, ऐसा हो नहीं सकता है. क्योंकि होली सनातन धर्म की, बहुसंख्यक की आस्था का विषय है. यह सतयुग से चली आ रही है. होली सेनानियों का बहुत बड़ा पर्व है, साल में एक बार ही आता है.

उन्होंने कहा कि जितने भी पुरुष हैं वो तिरपाल का हिजाब बनवाएं और उसको उस दिन के लिए पहनें. हिन्दुओं को परेशान ना करें. ये कुछ नेता जो हैं बेईमान है, वोटों की खातिर उनके फेवर में बयान देते हैं वह ठीक नहीं है, वह निंदनीय है, मैं उन सब की निंदा करता हूं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बने राम मंदिर

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनना चाहिए और मुझे मौके मिले तो मैं अपनी जमीन जायदाद सब कुछ बेचकर भी मंदिर बनाने को तैयार हूं. मस्जिद है तो मंदिर भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था का विषय है, विश्व की आस्था का विषय है इसलिए वहां पर राम मंदिर बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम हम सबके पूर्वज हैं. पहले मुस्लिम पंथ कहीं नहीं था.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *