https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दरकते रिश्तों की खूनी दास्तान, पत्नी ने मां के संग मिल कर कर दिया सोनू का काम तमाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Baghpat: मां स्वरूपा सास और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी, दोनों ने ही सोनू का गला घोंट दिया. दोनों ने मिलकर शातिराना तरीके से सोनू की हत्या की घटना को अंजाम दिया. लेकिन कहते है ना कि गुनाह छिपता नहीं है पुलिस की पूछताछ में सास टूट गयी और उसने जो बताया वो अनैतिक रिश्तों की ऐसी खौफनाक स्क्रिप्ट थीं की बॉलीवुड के राईटर भी घूम जाएं.

दामाद के साथ सास का अवैध संबंध 

बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के गांव जीवाना गुलियान में ठेके पर खेती करने वाला सोनू का शव अपने घर में रस्सी से लटकता मिला था. सभी ने सोनू की मौत को आत्महत्या मानते हुए सोनू का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. लेकिन सोनू के भाई ने अपने भाई सोनू की हत्या किये जाने की तहरीर बिनौली थाने पर दी तहरीर के आधार पर जब पुलिस ने सोनू की सास सरोज से पूछताछ की तो सरोज टूट गयी और फिर उसने जो कहानी बताई वो दरकते रिश्तों और अवैध संबंधों में लिपटी खूनी दास्तां थीं.

जमीन को लेकर होता था विवाद

सरोज ने बताया कि उसके और उसके दामाद के नाजायज रिश्ते थे और उन्ही रिस्तों के चलते वो तीन माह से अपनी बेटी सोनिया और दामाद सोनू के साथ ही रह रही थीं. सरोज ने बताया कि उसके दामाद ने उसके नाम पर बिजनौर में एक प्लॉट खरीदा था जिसकी कीमत अब करीब तीस लाख हो गयी थी. उसका दामाद उस प्लॉट को बेचने के लिए दबाव बना रहा था. जबकि सरोज इस प्लॉट को अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहती थीं. सरोज ने ये भी बताया कि उसके दामाद सोनू ने उसका नहाते हुए अश्लील वीडियो भी शूट कर रखा था और उसको धमकी देता था कि अगर प्लॉट नहीं बेचा तो वह उस वीडियो को वायरल कर देगा.

तीस लाख रुपयों की कीमत के प्लाट को बचाने के लिए सरोज ने अपनी बेटी यानि सोनू की पत्नी सोनिया को भी अपने साथ मिला लिया और उन्होंने रात में सोनू को दूध में नींद की गोलियां मिला कर अचेत कर दिया फिर दोनों ने मिल कर सोनू का गला घोंट कर उसकी सांसो की डोर तोड़ दी और सोनू के शव को रस्सी में बांध कर लटका दिया ताकि सोनू की मौत आत्महत्या लगे.

सोनू के भाई ने दी तहरीर

कातिल सास और पत्नी अपने प्लान में कामयाब भी ही गयी थीं और सोनू की मौत को खुदकुशी मान कर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था लेकिन सोनू के भाई मोनू की तहरीर पर पुलिस ने जब वर्क आउट किया तो सब कुछ सामने आ गया. पुलिस ने सोनू की पत्नी सोनिया और सास सरोज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अवैध रिश्तों और लालच में लिपटी इस कहानी ने एक बार फिर टूटते सामाजिक ताने बाने की स्याह तस्वीर पेश की है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *