https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सदी के नायक अमिताभ बच्चन का बर्थडे, हर सपने हुए पूरे लेकिन प्रयागराज में आज भी अमिताभ का है एक सपना अधूरा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Prayagraj: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करने को बेताब है और अमिताभ के जन्मदिन की खुशियां प्रयागराज में भी नजर आता है. अमिताभ बच्चन का बचपन प्रयागराज में ही बीता. प्रयागराज के एक स्कूल में भी 6 तक पढ़ाई किया. हर कोई जानता है अमिताभ को किसी चीज की कमी नहीं है और बच्चन ने सभी कुछ जीवन में हासिल भी किया है जो पैसा रुतबा और समाज में एक अच्छा  सम्मान भी पाया है लेकिन कोई ये नहीं जानता यह सब कुछ होते हुए भी अमिताभ बच्चन का एक सपना आज भी अधूरा है.

महानायक का प्रयागराज से है गहरा नाता

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के 83वां जन्मदिन है. जिसका सेलिब्रेशन मुंबई से लेकर प्रयागराज तक किया जा रहा है. क्योंकि प्रयागराज की वो धरती है जहां पर अमिताभ बच्चन ने प्रयागराज के 17 क्लाइव रोड़ के बंगले में अपना बचपन बिताया था. क्योंकि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इसी बंगले में घर किराए पर लिया था. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने 17 क्लाइव रोड के इसी बंगले में एक किताब के कई संस्मरण में लिखी थी. बच्चन के पिता  हरिवंश राय बच्चन ने क्या भूलूं क्या यादकर करु के बाद 10 द्वार से सोपान तक लिखा था जिसमें पूरे परिवार के साथ अमिताभ बच्चन के बचपन का भी जिक्र किया है. हालांकि के कुछ दिन बाद परिवार दिल्ली के बाद मुंबई शिफ्ट हो गया.

प्रयागराज में भी मनाया जा रहा बर्थडे

अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो वह ऊंचाइयों पर चढ़ते चले गए और बहुत कम समय में अमिताभ बच्चन एक बड़ा नाम हो गया. लेकिन आज भी अमिताभ बच्चन प्रयागराज के जिस घर में अपने बचपन का समय बिताया बिताया था. उस दिन को आज भी वह नहीं भूलते. फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन का 83वां बर्थडे है. जिसका सेलिब्रेशन मुंबई के साथ प्रयागराज में भी मनाया जा रहा है लेकिन अमिताभ बच्चन प्रयागराज के रहने वाले एक परिवार के लिए बेहद खास हैं. क्योंकि यह परिवार के लोग अमिताभ बच्चन से मिले थे और अमिताभ बच्चन ने कई बातों को पेंटिंग आर्टिस्ट पूनम किशोर और उनके भाई कमल किशोर और आनंद किशोर विमल किशोर से प्रयागराज की बातें और यादें शेयर किया.

बचपन के यादगार लम्हे

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन चाहते थे ये घर उनको मिले क्योंकि उनके पिताजी हरिवंश राय बच्चन ने कविताएं इसी घर से लिखी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के यादगार लम्हे भी इसी घर में बिताए है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने कई बार घर के मालिक से इस ख्वाहिश को रखा था लेकिन उन्होंने इस मकान को अमिताभ बच्चन देने के बजाए एक ट्रस्ट को दान कर दिया. लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन ने कई बार कोशिश की लेकिन उनको यह मकान नहीं मिल सका. शुरुआती दौर से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन एक बड़ा चेहरा और देश के बड़े नाम हो गए उनकी हर ख्वाहिश से पूरी हो गई लेकिन आज भी अमिताभ बच्चन का जिस घर में बचपन बिताया उसे घर को अपना बनाने का ख्वाब अधूरा रह गया.

1984 में चुनाव हारे अमिताभ

प्रयागराज में अमिताभ बच्चन की कई यादें आज भी हैं. अमिताभ बच्चन 1984 में जब चुनाव लड़ा पूरे चुनावी लड़ाई में उनके साथ श्यामकृष्ण रहा करते थे. आज भी चुनावी बातों को शेयर करते हुए मुस्कुराते हैं. श्याम कृष्ण का कहना है उनका सपना तो अधूरा था ही यह बंगला तो वही जब उन्होंने चुनाव लड़ा था तो वह दिन आज भी मैं नहीं भूलता, लोगों में इतनी दीवानगी थी. लड़कियों ने अपना दुपट्टा तक सड़कों पर बिछा दिया था. यही नहीं लड़कियां यह भी कहती थी, जिस हाथ से अमिताभ बच्चन को छुआ, उसे हाथ को एक हफ्ते तक धुलती नहीं थी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *