https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गोरखपुर में अलग अंदाज में दिखे सीएम योगी, फूलों-गुलालों से मनाई होली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Gorakhpur: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर गोरखपुर में अलग ही अंदाज में दिखे. उन्होंने फूलों और गुलालों से होली मनाई. सीएम योगी गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, जहां धर्म होगा, वहीं जीत होगी.

भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में हुए शामिल

सीएम योगी ने कहा कि होली को केवल रंगों का नहीं, बल्कि समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व बताया. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि रंग और उमंग के महापर्व होली के पावन अपस पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है. उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है.

होली पर दिया ये संदेश

योगी आगे लिखते हैं कि होली का है एक संदेश- 'एकता से ही अखंड रहेगा देश' रंग, उमंग, उत्साह वाली होली समता, समरसता, सौहार्द वाली होली असत्य पर सत्य की विजय की होली प्रदेशवासियों को 'रंगोत्सव' की पुनश्च शुभकामनाएं!

एक भारत, श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि विजय प्राप्त करने के लिए कठिन साधना करनी पड़ती है और साधना जितनी कठिन होती है, सिद्धि उतनी ही बड़ी होती है. उन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया. उन्होंने पीएम मोदी के विकसित भारत मंत्र का समर्थन करते  हुए कहा कि भारत तभी विकसित  होगा, जब वह एकजुट होगा. उन्होंने कहा कि हमारा भारत विकसित तभी होगा, जब हमारा भारत एक  होगा और भारत एक होगा, तभी वह श्रेष्ठ होगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *