सीएम योगी ने जारी किया आठ साल का रिपोर्ट कार्ड, अप्रैल से लॉन्च होगी सबसे बड़ी योजना, जानिए यूपी सरकार की उपलब्धियां
- Nownoida editor2
- 24 Mar, 2025
Lucknow: यूपी में योगी सरकार ने आठ साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर
सीएम योगी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियों पर
एक पुस्तिका का विमोचन किया. वहीं, सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति पर आधारित एक
डॉक्यूमेंट्री भी जारी किया. इस मौके पर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी के
अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
33 प्रतिशत महिला सुरक्षा वर्क फोर्स
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि किसी भी समाज में नारी सुरक्षा और स्वावलंबन
का कार्य समाज की प्रगति का मानक बनता है. आज उत्तर प्रदेश में 33 प्रतिशत महिला
सुरक्षा वर्क फोर्स है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2023 तक हमने ढाई गुना ज्यादा
गेहूं क्रय की है. इसके लिए 43 हजार 424 करोड़ रुपए भुगतान किए गए हैं. वहीं, धान के क्रय में 88 हजार करोड़ 746 करोड़
डीबीटी के माध्यम से दिया गया. सरकार ने 32 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को बाढ़ से
बचाने का कार्य किया हैं.
गोवंश की सुरक्षा के लिए किए ये काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निराश्रित गोवंश के लिए 7700 से अधिक गो आश्रय
स्थल में 12 लाख 50 हजार से अधिक गोवंश का संरक्षण सरकार स्वयं कर रही है. साथ ही
सहभागिता योजना के माध्यम से 1 लाख 5 हजार पशुपालकों को 1 लाख 63 हजार गोवंश उनकी
सुपुर्दगी में दिया गया है, जिसके लिए सरकार 1500 रु प्रति गोवंश, प्रति माह का भुगतान कर रही है.
महाकुंभ बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले कानून व्यवस्था का संकट था, युवा के सामने पहचान का संकट था, बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण महाकुंभ
में दिखा. 45 दिनों के आयोजन में कोई अपराध, लूट छेड़छाड़, अपहरण जैसी कोई भी घटना नहीं हुई. आने वाले श्रद्धालुओं के
मन में कोई असंतोष का भाव नहीं मिला.
दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती
उन्होंने कहा कि प्रदेश वही है, 8 वर्ष में सरकार ने पुलिस बल को एक सिस्टम के साथ जोड़ा
है. 2017 में हमारी सरकार आने पर पुलिस बल में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली थे, सरकार की नीयत पर जनता और न्यायालय को
संदेह था. सरकार ने 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की, साथ ही मौजूदा समय ने 60 हजार 200 से
अधिक नए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त की, जिन्हें जल्दी ट्रेनिंग मिलेगी.
गरीब कल्याण क्षेत्र में लंबी छलांग
यूपी के सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने गरीब कल्याण क्षेत्र में लंबी छलांग
लगाई है. 15 करोड़ प्रदेश वासी मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ने 56
लाख जनमानस को आवास की सुविधा दी है. 1 करोड़ 6 लाख महिला वृद्धजनों को पेंशन मिल
रहा है. डीबीटी के माध्यम से पैसा पहुंचाने में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान
पर है.
जीरो पॉवर्टी स्कीम लॉन्च
उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष में हम जीरो पॉवर्टी स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं. पहले गड्ढे से प्रदेश की पहचान होती थी, आज आप गूगल करेंगे तो सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले प्रदेश के रूप में यूपी का नाम आता है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मेट्रो संचालन हो रहा है. देश की पहली रैपिड रेल संचालित हो रही है. 2017 से पहले उत्तरप्रदेश डेढ़ एक्सप्रेस वे का राज्य था, लखनऊ में आधी अधूरी मेट्रो थी.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कुछ लोग नकल को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे. आज प्रदेश में पूर्णतः नकल विहीन परीक्षा हो रही है. प्रदेश में प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था बंदी के कगार पर थी. आज 50 लाख से अधिक बच्चों की वृद्धि प्राइमरी स्कूलों में हुई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







