जब खड़े ट्रक से ब्लास्ट कर हवा में उड़ने लगे गैस सिलेंडर, इलाके में मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागने लगे लोग
- Nownoida editor2
- 24 Mar, 2025
Bareilly: यूपी के बरेली में गैस सिलेंडर से लदे एक
ट्रक में अचानक आग लग गई. सिलेंडर में आग लगने से एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए.
जैसे ही दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली मौके पर दमकल गाड़ी समेत टीम पहुंच
गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
गया. यह घटना बरेली जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है.
सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरेली के बिथरी चैनपुर
थाना के रजऊ परसपुर गांव के पास एक खेत में गैस गोदाम है. सोमवार को गैस सिलेंडर
से भरा हुआ एक ट्रक गोदाम के पास खड़ा था. उसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई. जैसे
ही ट्रक में आग लगी ट्रक में लदे सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट करने लगे.
सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में अफरा तफरी
सिलेंडर ब्लास्ट होते ही, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन
फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. तुरंत मौके पर दमकल गाड़ी के साथ
विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई. घटना की जानकारी
मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के
बाद आग पर काबू पा लिया गया. सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग पर काबू पाने
में दमकल विभाग के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली चैनपुर
थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम है. वहां
पर एक ट्रक लगभग 350 गैस सिलेंडर लेकर आया था, तभी ट्रक में आग लग गई. उन्होंने कहा कि
जैसे ही पुलिस को आग लगने की सूचना मिली वैसे ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर
पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा इस घटना में कोई जनहानि
नहीं हुई है. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा
रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







