कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज संपन्न, नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध
- Nownoida editor2
- 28 Mar, 2025
Lucknow: रमजान के आखिरी जुमे की नमाज पूरे उत्तर प्रदेश में
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. अलविदा जुमे की नमाज के बाद अब ईद की तैयारी शुरू
हो गई है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रमजान के आखिरी
जुमे की नमाज को लेकर अलग-अलग जिले से अलग-अलग नियम कायदों की खबरें आ रही थी.
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
लखनऊ की प्रसिद्ध टीले वाली मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पूरी शांति और
अनुशासन के साथ पढ़ी गई. यहां पर नमाजियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नमाज
पढ़कर वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 का विरोध किया. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास
मल्होत्रा ने इस भी इसमें भाग लिया. उन्होंने कहा कि हम सेकुलर लोग इस अधिनियम के
खिलाफ हैं. हमने भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. समाजवादी पार्टी इस बिल का
पुरजोर विरोध कर रही है.
मौलाना की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ
वहीं, टीले वाली मस्जिद के
शाही इमाम मौलाना फजलुल मन्नान रहमानी ने सरकार की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था
की सराहना की. उन्होंने नमाजियों से काली पट्टी लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से
प्रदर्शन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अलविदा
की नमाज काली पट्टी बांधकर अता करने की अपील की थी, जिसका
मुस्लिम समाज ने समर्थन किया है.
अलीगढ़ में भी कड़ी सुरक्षा
अलीगढ़ में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर अलविदा जुमे की नमाज अता की. अलीगढ़
की ऐतिहासिक जामा मस्जिद और जमालपुर ईदगाह में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर
सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरएएफ और पीएससी की तैनाती की गई थी. प्रशासन की पाबंदी
की वजह से लोगों ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी. वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर वक्फ बोर्ड के संशोधन के
खिलाफ काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी गई. उधर, संभल में भी
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







