लखनऊ पहुंचकर नरम पड़े लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा- मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए, मैं सीएम योगी के खिलाफ नहीं
- Nownoida editor2
- 01 Apr, 2025
Lucknow: पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में रहने वाले गाजियाबाद के
लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लखनऊ में अपनी सफाई दी है. विधायक ने
कहा कि उनके ऊपर दिल्ली से मिले होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के
विरोधियों से मिले होने का जो आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है. उन्होंने
दावा किया कि उनका नार्को टेस्ट कर लिया जाए. इससे पता चल जाएगा कि उनको सीएम योगी
के खिलाफ कहीं से कोई कॉल नहीं आई है.
नंदकिशोर गुर्जर ने लखनऊ में दी सफाई
मंगलवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने फटे कुर्ते के साथ लखनऊ में प्रेस
कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुर्ता नहीं फटा लोकतंत्र का कुर्ता फटा
है. पूरे प्रदेश में अधिकारी मेरे खिलाफ नैरेटिव सेट कर रहे हैं. मीडिया से मदद
मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा. मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ भी संत हैं. मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं.
फटे कुर्ते के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुझे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई कॉल नहीं आई. न
दिल्ली से और न ही कहीं और से. मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए. मेरे अभियानों से
अफसर का माल कम हो गया. मैं गोकशी की खिलाफ हूं. पिछले दिनों लोनी में कलश यात्रा
के दौरान उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई थी. जिसमें नंद किशोर गुर्जर का कुर्ता फट
गया था. तब से उन्होंने उस कुर्ते के नहीं बदला है. उसी फटे कुर्ते के साथ
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
नोटिस का प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर दिया जवाब
नंदकिशोर गुर्जर लगातार यूपी सरकार और उनके अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी करते
रहे हैं. लगातार अभियान भी चलाते रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश बीजेपी ने उन्हें नोटिस
भेजा था. उन्होंने उस नोटिस का जवाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
से मिलकर दे दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







