यूपी के कई जिलों में अचानक बदला मौसम; बांदा में तेज आंधी और बारिश से गिरा पेड़, 3 बकरियां की दबकर मौत
- Nownoida editor1
- 04 Apr, 2025
BANDA: अप्रैल की शुरुआत होते ही मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी में के कई जिलों में शुक्रवार को अचानक मौसम बदल गया। लखनऊ समेत यूपी के 10 जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, बांदा समेत कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों नें भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
26 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना
इसकी वजह 3 अप्रैल को सक्रिय
हुआ पश्चिमी विक्षोभ है. इसके असर से अरब सागर की ओर से आ रही दक्षिण-पश्चिमी
हवाओं में नमी मिल रही है. इस वजह से वायुमंडल में एक चक्रवाती स्थिति बन रही है.
जिसके चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में कमी
हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली थी। 3 अप्रैल को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर
प्रदेश के 26 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जो पूर्वी तथा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों को प्रभावित कर सकता है। जिसकी वजह से गरज-चमक के साथ
हल्की बारिश होने की संभावना है।
बांदा के महेदु गांव में उखड़ गया पेड़
इसी कड़ी में बांदा जनपद के तिंदवारी
थाना क्षेत्र के महेदु गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक तेज आंधी और पानी आ जाने
से मकान के अंदर लगा हुआ पेड़ अचानक उखड़ कर गिर गया। पेड़ की गिर जाने से मकान के
अंदर बैठी 3 बकरियां और एक भैंस दब गई। बकरियों को मौके पर ही मौत हो गई। मकान
मालिक ने बताया लगभग 50 हजार रुपए से अधिक का नुक़सान हो गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







