https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, दोनों घर से भाग कर की शादी, अब परिवार के लोग परेशान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

सिद्धार्थनगर जिले मे एक ऐसा मामला आया है जोकि पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है.  सिद्धार्थनगर थानाक्षेत्र के एक गांव मे 5 बच्चों की माँ का दिल 4 बच्चों के बाप पर आ गया. धीरे धीरे-दोनों का प्यार परवन चढ़ा और दोनो अपने बाल बच्चों को छोड़कर एक दिन भाग गये. इधर महिला के पति को लगा कि शायद मायके चली गई है।


सोशल मीडिया से शादी का पता चला

3 दिन बाद क्षेत्रीय लोगो ने देखा कि प्रेमी गोपाल के फेसबुक अकाउंट मे एक फोटो व एक उसी फोटो कि रील पोस्ट कि गई है. जिसमे दोनों वरमाला डाले दिख रहे है. इस फोटो को देखकर लगता है कि दोनों कि यह तस्वीर शादी करने की है. तभी से दोनों परिवार के लोग परेशान है और थाना पुलिस के चककर काट रहे है. दोनों परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके मामले मे कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


90 हजार रुपये और जेवर लेकर भागी

बता दे कि महिला के 5 बच्चों मे 4 बेटियां. वही प्रेमी के 4 बच्चों मे 3 बेटियां है. महिला का पति का कहना है कि हमें केवल जो 90 हजार रूपये व जेवरात लेकर गई है, वह वापस कर दे. हमें उससे कोई मतलब नहीं है. वहीं, प्रेमी कि पत्नी का कहना है कि ज़ब वह शादी कर ही लिए है तो हमें जायदाद मे हिस्सा दे व बच्चों के भरण पोषण के लिए खर्चा दे. हम आखिर कैसे बच्चों को पाले पोसें.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *