https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जुमे की नमाज से पहले आगरा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जामा मस्जिद में फेंका मांस का टुकड़ा, 4 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: शुक्रवार को आगरा में जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गई. आगरा के जामा मस्जिद के अंदर मांस का टुकड़ा फेंका गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए वजू टैंक के पास अज्ञात पशु के मांस का टुकड़ा रख दिया. शुक्रवार के कारण सुबह से ही मस्जिद में गतिविधि बढ़ गई. जैसे ही लोगों की नजर मांस के टुकड़े पर पड़ी, हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारी

आगरा के जामा मस्जिद में संदिग्ध मांस के टुकड़ा होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आगरा के डीसीपी ने कहा कि शुक्रवार सुबह शहर के बीचों बीच स्थित जामा मस्जिद में कुछ आपत्तिजनक सामग्री रखे जाने की सूचना मिली थी. सहायक आयुक्त मौके पर पहुंचे और रखी गई सामग्री को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया. डीसीपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मस्जिद के पदाधिकारियों से बातचीत की और शहर की शांति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवी तत्वों के जाल में न फंसने की बात कही.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी

पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक युवक मस्जिद में बैग रखते हुए दिखा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. मस्जिद में संदिग्ध मांस रखने वाले की पहचान नजरूद्दीन के रूप में की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, जुमे की नमाज को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मस्जिद कमेटी ने दिखाई समझदारी

पुलिस के पहुंचने के बाद मांस के टुकड़े को हटाया गया और जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे मस्जिद को धोया गया. इस घटना से मुसलमानों में रोष है. जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मो. जाहिद कुरैशी ने कहा कि सुबह मेरे पास मस्जिद के इमाम का फोन आया. उन्होंने पूरी घटना बताई. आज जुमे की नमाज है, इसमें सब इकट्ठा होंगे. हम लोग वक्फ बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं. मुसलमान अब समझदार हो गए हैं. यह घटना जानबूझकर की गई है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *