लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 मरीजों को किया गया शिफ्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों से की बात

- Nownoida editor2
- 15 Apr, 2025
Lucknow: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल
में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में भारी अफरा तफरी का माहौल हो गया. 200 लोगों को अस्पताल से
दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अस्पदाल
के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह
से आग लगी थी.
सीएम योगी ने अधिकारियों
से की बात
मौके पर डिप्टी सीएम
बृजेश पाठक और लखनऊ के डीएम विशाक अय्यर भी पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने बताया कि
200 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. लोकबंधु अस्पताल में आग
लगने की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अधिकारियों से घटना की
जानकारी ली.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना के बारे में बताया
जा रहा है कि सोमवार को देर रात लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग आईसीयू बिल्डिंग
लगी थी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से पूरे अस्पताल परिसर में
धुंआ फैल गया और अंधेरा छा गया. इससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई. एहतियातन
पूरी कैंपस की बिजली काट दी गई. मौके पर 6 दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने
में लगाया गया.
डीसीपी ने कही ये बात
डीसीपी साउथ निपुष अग्रवाल
ने कहा कि रात 10 बजे लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही
फायर की टीम, सिविल पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि आग पर पूरी
तरह से काबू पाल लिया गया है. अस्पताल में कुछ लोगों का पहले से इलाज चल रहा था,
उन सभी मरीजों को बाहर निकालकर आगे के इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया
गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *