सपा सांसद की चेतावनी, कहा- गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ जाएगा, ...हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है

- Nownoida editor2
- 15 Apr, 2025
Agra: अभी राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर विवाद थमा भी नहीं था
कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक और विवादास्पद बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया
है. आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी दी है. उन्होंने
कहा कि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के
नीचे एक बौद्ध मठ है. गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा.
तुम में किसका DNA है?
उन्होंने कहा कि कहा 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं
फिर दो दो हाथ हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है दो-दो हाथ
होंगे. अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी बता दो. अब तक हमने थल सेना, वायु सेना, जल सेना सुनी होगी ये फर्जी करणी सेना
कहा से आ गई.
चीन से जमीन वापस लाए करणी सेना
रामजी लाल सुमन ने कहा कि दो दिन पहले एक बैठक हुई उसमें तोप तलवार हथियार रहे, भरतपुर के राजा रहे सूरजमल की तलवार ने
अंग्रेजों के सिर काटे पर कभी किसी गरीब कमजोर पर उनकी तलवार नहीं चली. उन्होंने
कहा कि क्षत्रिय का तो धर्म होता है कि कमजोर की रक्षा करना और गरीबों की मदद
करना. उन्होंने कहा कि हमारी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि चीन ने हमारी जमीन पर
कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है. ये जो करणी
सेना के रणबांकुरे हैं वो हिन्दुस्तान की सरहद पर चले जाओ और चीन से हमको बचाओ.
वरना दुनिया में तुमसे ज्यादा नकली कोई और हो नहीं सकता. ये लड़ाई लंबी है और ये
लड़ाई उन लोगों से है जिन लोगों ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री न रहने पर सीएम
आवास को गंगाजल से धुलवाया था.
देश की मिट्टी से सभी को मोहब्बत
सपा सांसद ने कहा कि जिन्होंने राजस्थान की विधानसभा में दलित नेता प्रतिपक्ष
के मंदिर चले जाने से मंदिर को गंगाजल से धुलवाया था. कुछ लोग देश के मुस्लिम में
बाबर का डीएनए बताते हैं. हम कहते हैं कि हिन्दुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना
आदर्श नहीं मानता है वो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. देश के मुसलमान ने
साबित किया है कि देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिन्दू को है उतनी मोहब्बत मुसलमान
को भी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *