https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भेड़िए ने बहराइच में फिर दी दस्तक, 8 साल के मासूम को बनाया शिकार, परिजन ने लगाए ये गंभीर आरोप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bahraich: बहराइच जिले के महसी इलाके में एक बार फिर भेड़िये को लेकर दहशत का महौल है. भेड़िया हरदी इलाके के 8 साल के बच्चे को उठा ले गया. बच्चे के चिल्लाने और परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िय ने बच्चे को छोड़ दिया. लेकिन तक तक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो चुका था. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

8 साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार

घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार रात को बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के सिसौया चूड़ामणि गांव में 8 साल का घनश्याम मां के बगल में सो रहा था. देर रात भेड़िया आया और बच्चे पर हमला कर दिया. भेड़िया बच्चे को खींचकर ले जाने लगा. जब भेड़िया बच्चे को ले जा रहा था उस वक्त बच्चे ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवज सुनकर परिवार के दूसरे लोग भी जग गए. तब फिर उन्होंने भेड़िया को बच्चे को ले जाते देखा. परिवार के लोग भी चिल्लाने लगे.

परिजन ने लागए गंभीर आरोप

आगे-आगे भेड़िया बच्चे को लेकर भाग रहा था, पीछे-पीछे परिवार के लोग चिल्लाते भाग रहे थे. काफी दूर ले जाने के बाद भेड़िया ने बच्चे को छोड़ दिया. भेड़िए के हमला से बच्चे के जबड़े और हाथ पर गंभीर घाव हो गए. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे पिता ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.

पिछले साल भी भेड़ियों ने मचाया था आतंक

बता दें कि पिछले साल भी इसी इलाके में भेड़िए ने आतंक मचाया था. इस दौरान 10 बच्चों की जानें चली गई थी. वन विभाग ने 5 भेड़ियों को पकड़ा था. अब एक बार फिर भेड़िए ने इलाके में अपनी मौजदगी दर्ज करा दी है. एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *