https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शादीशुदा महिला ने आधी रात आशिक को बुलाया घर, संदूक में छिपाया, घर वालों ने उतार दिया आशिकी का भूत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: आगरा के फतेहाबाद कस्बे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की जमकर पिटाई हुई. जब घरवालों को आशिक के आने की भनक लगी तो प्रेमिका ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया. प्रेमी अर्ध नग्न अवस्था में संदूक में छुपा था. घरवालों ने संदूक से निकालकर प्रेमी की लाठियों से पिटाई की. इस दौरान वह लगातार माफी मांगता रहा और जान बख्शने की गुहार लगाता रहा.

पड़ोसी ने किया भंडाफोड़

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को आगरा के फतेहाबाद कस्बे के गांव में एक व्यक्ति अपनी शादीशुदा प्रेमिका का से मिलने आधी रात को उसके घर पहुंच गया. जब परिवार के लोग गर्मी के कारण छत पर सोने के लिए चले गए तब महिला ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया. जब प्रेमी दीवार फांदकर घर में दाखिल हो रहा था उस वक्त आस पास के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और इसकी जानकारी घर के लोगों को दे दी.

घर वालों ने उतार दिया आशिकी का भूत

जब पत्नी के आशिक के घर में होने की सूचना पति को मिली तो उसने दरवाजा खुलवाया. महिला ने अपने प्रेमी को जल्दबाजी में संदूक में छिपा दिया. लेकिन महिला की ये तरकीब काम न आया. पति को पता चल गया कि उसकी पत्नी का प्रेमी संदूक में छिपा है. जब संदूक खोला तो उसमें पत्नी का आशिक अर्ध नग्न अवस्था में था. फिर क्या था, शुरू हो गया दे दनादन. वहीं पर उसकी जमकर पिटाई शुरू हो गई. फिर कपड़ा पहनाकर उसे घर से बाहर लाया गया और वहां पर बाहर के लोगों ने भी अपना हाथ साफ किया. जमकर उसकी पिटाई की गई.

पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के जेठ ने प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. संदूक में छुपे प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेमी की पिटाई की घटना गांव में बनी चर्चा का विषय बन गया है. आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *