उत्तरप्रदेश शिक्षा निदेशालय की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, स्कूलों की हजारों फाइलें जलकर राख
- Nownoida editor1
- 27 Apr, 2025
Pragyagraj: प्रयागराज में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय इमारत के दो अनुभागों में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी तुरंत बुला ली गईं और आग बुझाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया।
धुएं के गुबार देख मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले धुएं के घने गुबार उठते देखे गए, जिसके बाद धीरे-धीरे आग ने दोनों अनुभागों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक आग से दस्तावेजों और फर्नीचर को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन की ओर से फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
जांच टीम का गठन
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के चलते हादसा हुआ हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का गठन किया जा सकता है, जो घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाएगी। दमकल विभाग के जवान आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी गई है।
5 हजार फाइलें जलने की आशंका
बताया जा रहा है कि आगजनी प्रदेशभर के एडेड स्कूलों की फाइलें, जिनमें ट्रांसफर-पोस्टिंग, वित्तीय लेन-देन की फाइलेंजल चुकी हैं. निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया था। सूत्रों की मानें तो इसमें रखी करीब 5 हजार फाइलें जल गईं हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







