नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक और केस दर्ज, लखनऊ के बाद अयोध्या में परिवाद दायर, जानिए क्या-क्या लगे आरोप
- Nownoida editor2
- 01 May, 2025
Ayodhya: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार मुश्किलों में घिरती दिख
रही हैं. नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के बाद अब अयोध्या में भी केस दर्ज हुआ
है. लोक गायिका ने पहलगाम आतंकी हमले के पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ
सोशल मीडिया पर टिप्पणी वाला पोस्ट किया था.
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ परिवाद दायर
नेहा सिंह ने अपनी टिप्पणी से यह कहने की कोशिश की है कि चुनावी लाभ लेने के
लिए आतंकवादी हमला कराया गया है. नया केस सिविल जज सीनियर डिवीजन चतुर्थ की कोर्ट
में किया गया है. अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मडना गांव के रहने
वाले शिवेंद्र सिंह ने यह परिवाद दायर किया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, इस मामले में आज सुनवाई है.
सफेदपोश पर भी लगे आरोप
शिवेंद्र सिंह ने अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से परिवाद दायर किया
है. जिसमें कहा गया है कि नेहा सिंह एक अराजकता और सामाजिक उन्माद सोशल मीडिया, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से फैलाने
वाली महिला है, जिनके साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई
उच्च स्तरीय सफेदपोश लोग शामिल हैं जो सामाजिक उन्माद फैलाने में सहयोग करते हैं.
उन्माद फैलाने की कोशिश
परिवाद में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसे
संवेदनशील मामले में सामाजिक उन्माद फैलाने की नीयत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इससे
पहले लखनऊ और बिहार में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कोर्ट में मामला पहुंचा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







