पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत की बड़ी तैयारी, गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिराज, राफेल, सुखोई, जगुआर लैंडिंग-टेक ऑफ की कर रहे प्रैक्टिस
- Nownoida editor2
- 02 May, 2025
Shahjahanpur: पाकिस्तान से तनाव के बीच यूपी के शाहजहांपुर
में गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयर फोर्स अपना दम दिखा रही है. यहां पर मिराज, राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर
लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रैक्टिस कर रहे हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी का चौथा
एक्सप्रेस-वे हैं, जहां पर हवाई पट्टी है. वहीं, यह रात को लैंडिंग वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे भी है.
निर्णायक लड़ाई की तैयारी
शाहजहांपुर में राफेल,
जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान
आसमान में गरज रहे हैं. इसकी तस्वीर देखकर पाकिस्तान में खलबली मच रही है. इंडियन
एयर फोर्स के लड़ाकू विमान ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने हवाई पट्टी पर लैंडिंग
अभ्यास शुरू कर दिया है. 3.5 किलोमीटर में बने इस हवाई पट्टी पर फिलहाल लड़ाकू
विमान लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रैक्टिस कर रहे हैं. युद्ध जैसी स्थिति में इसे
वैकल्पिक हवाई अड्डे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
देश का पहला एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे रात में लैंडिंग वाला देश का पहला
एक्सप्रेस-वे है. वहीं यह यूपी का चौथा एक्सप्रेस-वे हैं जहां पर हवाई पट्टी है और
वहां पर सफलतापूर्वक लड़ाकू विमान को उतारा गया है और फिर वहां से टेक ऑफ हुआ है.
इसे 36,230 करोड़
की लागत से बनाया गया है, जो 594 किलोमीटर लंबा है. यह मेरठ
से प्रयागराज तक बन रहा है. इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. पिछले दिनों
सीएम योगी ने इसके निर्माण काम का निरीक्षण किया था.
तनाव के बीच आसमान में गरज रहे लड़ाकू विमान
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







