https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शामली से मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए रवाना हुए सैकड़ों किसान, कहा- खास नेता को किया जा रहा टारगेट, नहीं करेंगे बर्दाश्त

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Shamli: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा आयोजित महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए शामली से भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ. यह पंचायत राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आयोजित की गई है. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस महापंचायत का ऐलान किया है.  

राकेश टिकैत के साथ हुई थी धक्का-मुक्की

दरअसल, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ एक घटना घटी थी, जिसमें हुई गहमागहमी में राकेश टिकैत की पगड़ी तक सर से गिर गई थी, इसके बाद आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने देर रात एक मीटिंग का आयोजन कर शनिवार को ही मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में एक बड़ी महापंचायत की घोषणा कर दी थी. इसी महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए शामली से भी सैकड़ो की संख्या में किसानों का जत्था भी मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ.

ऐसी हरकत नहीं करेंगे बर्दाश्त

किसान नेता कुलदीप पंवार व भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खटीयान ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में शामली से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जा रहे हैं. मुजफ्फरनगर में जो कल हुआ वह बेहद दुखद था. देश के एक बड़े किसान नेता को टारगेट करके जिस प्रकार से वहां यह घटनाक्रम हुआ, यह बर्दाश्त से बाहर है. आज मुजफ्फरनगर की महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा सभी कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार के विरुद्ध बोलने वालों के प्रति उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है, यह बर्दाश्त से बाहर है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *