ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को बधाई, यूपी के मंत्री ने कहा- अब ईंट का जवाब पत्थर से नहीं बल्कि गोली से देंगे
- Nownoida editor2
- 07 May, 2025
Muzaffarnagar: भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर मंगलवार देर रात को पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर 9
आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया है. भारत की ओर से एयर स्ट्राइक में
100 आतंकी के मारे जाने की सूचना है.
मारे गए 100 आतंकी
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को जिस दुर्दांत तरीके से
हमारे 28 पर्यटकों की हत्या की गई, पूरे देश को दहलाने का काम किया. उसका परिणाम हम सब के सामने, पूरे भारत के सामने, पूरी दुनिया के सामने आया है.
हमारी सेना ने आतंकवादियों के अड्डों पर हमला कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार
गिराने का काम किया है.
ईंट का जवाब गोली से
उन्होंने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से देश के अंदर उत्साह है. देश की सेना, देश की सरकार को, मोदी
जी को, अमित शाह जी को, रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह जी को और सभी नौजवानों को इस बात के लिए बहुत बधाई है कि ऑपरेशन
सिंदूर चलाकर ऑपरेशन का बदला ऑपरेशन से और ईंट का जवाब पत्थर से नहीं बल्कि गोली
से देने का काम देश के नौजवानों ने किया है.
सहिष्णु हैं लेकिन कमजोर नहीं
उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते भी नहीं है, अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ते भी नहीं हैं. भारत अहिंसा
वादी है, सहिष्णु भी है, लेकिन कमजोर
नहीं है. देश की सेना बहुत मजबूत है. अभी आने वाले दिनों में और भी बदला हमारी
सेना लेगी, इसके सुखद परिणाम हम लोगों के सामने होगा.
सेना के पराक्रम को कोई चैलेंज नहीं कर सकता
वहीं, समाजवादी पार्टी के
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमारी सेना बहादुर है, हमे
अपनी सेना पर गर्व है. हमारी सेना के पराक्रम को कोई चैलेंज नहीं कर सकता. विश्व
की सर्वश्रेष्ठ सेना हमारी है. इसलिए हमें हमारी सेना पर गर्व है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







