https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सीएम योगी ने एक फिर पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अपनी हरकतों की वजह से वजूद को जूझेगा, दुनिया के सामने कराह रहा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: पाकिस्तान की ओर से भारत हमले की कोशिश के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद को जूझेगा. हम सभी को सेना का मनोबल बढ़ाना है. हमारा भारत विजयी है और विजयी रहेगा.

सेना का मनोबल बढ़ाना है

सीएम योगी ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना है और उनका मनोबल बढ़ाना है. आज आप पाकिस्तान को दुनिया के सामने कराहते हुए देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएगी. हमे प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काम करते रहना है. भारत हर परिस्थिति में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा.

पाकिस्तान एक बेशर्म देश है

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया. पाकिस्तान एक बेशर्म देश है. जहां आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है. पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है. आतंकवादियों के जनाजे में पाक सेना के शीर्ष अधिकारी जाते हैं. 

पाकिस्तान को करारा जवाब

शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज में सीएम योगी महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *