https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हरदोई के रामगंगा नदी में नाव पलटने से 7 लोग डूबे, चार को निकाला गया, तीन लापता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Hardoi: हरदोई रामगंगा नदी में नाव पलट गई जिसमें 7 लोग डूब गए. फसल देखने गए परिवार हादसा के शिकार हो गए. हादसे में सात लोग डूब गए जिनमें से चार को बचाया गया, जबकि 3 लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गई.

लापता तीन बच्चों की तलाश जारी

सोमवार की रात हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में एक नाव हादसा हो गया. जिसमें सात लोग डूब गए, जिसमें से चार को बचा लिया गया, जबकि तीन लापता हैं. घटना के बताया जा रहा कि रामगंगा नदी के उस पर यहां के लोग खेती करते हैं. खेती का काम कर एक परिवार लौट रहा था. रामगंगा नदी के किनारे जैसे ही नाव पहुंचा कि वह पलट गया. इसमें सवार सात लोग गहरे पानी में गिर गए, स्थानीय लोगों की मदद से चार लोग बाहर निकले जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश कर रही है.  

एसपी ने दी ये जानकारी 

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सोमवार रात को लगभग 8 बजे अरवल थाना को सूचना प्राप्त हुई थी एक परिवार के तीन बच्चे, जिसमें एक बालिग है जबकि दो नाबालिग है. रामगंगा नदी क्रॉस करते समय नाव पलट जाने से तीन बच्चे डूब गए हैं. परिवार रामगंगा नदी के उस पार खेती करता है. शाम को खेती का काम कर शायद लौट रहे थे. जैसे ही नाव किनारे पहुंचा पलट गया, उसमें तीन बच्चे डूब गए. जैसे ही इसकी सूचना मिली मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता तीन बच्चों की तलाश में लग गई.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *