अपनादल (एस) ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका; अनुप्रिया पटेल ने पंयाचत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
- Nownoida editor1
- 23 May, 2025
Pryagraj: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. सभी राजनीतिक दल भी यूपी पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, एनडीए की सहयोगी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को जोर का झटका दिया है।
चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही
प्रयागराज में करछना रेलवे
स्टेशन के उद्घाटन मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पंचायत
चुनाव पर हमारी गठबंधन से कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन हमारी पार्टी अपने स्तर
से इस चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। कार्यकर्ता भी पंचायत चुनाव के लिए
कमर कस चुके हैं। इस बार पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। सभी
कार्यकर्ता वार्ड और जिला पंचायत सदस्य के पद पर मैदान में उतरने की तैयारियों में
जुटे हैं। पार्टी बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत करने में जुटी है। केंद्रीय
राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद यूपी में बीजेपी गठबंधन पर संकट के
बादल मंडराने लगे हैं।
फरवरी 2026 में में हो सकते हैं पंचायत चुनाव
गौरलब है कि 6 मई को अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने इस्तीफा दे दिया था। अनुप्रिया पटेल को भेजे गए त्याग-पत्र में आरोप लगाया था कि कि पार्टी डॉ. अंबेडकर और डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों से भटक चुकी है। उनके साथ प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मो. फहीम और जिला महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य बीएल सरोज ने भी इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में जनवरी-फरवरी के महीने में हो सकते हैं। विधानसभा 2027 के पहले पंचायत चुनाव सेमीफाइनल की तरह होगा। यूपी में कुल 57 हजार 691 ग्राम पंचायत, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायत हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







