https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गंगा नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव में गंगा नदी में स्नान करते समय दो चचेरे भाई गहरे पानी की तरफ चले गए और डूब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को खोजने का प्रयास शुरू किया.

नहाने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मातिनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मुदस्सिल अहमद अपने चचेरे भाई 17 वर्षीय जमन के साथ देर शाम गंगा नदी में स्नान करने गया था, गंगा नदी में गहरे पानी और तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए. आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बता दें कि दोनों कौशांबी जनपद के रहने वाले हैं और वलीमा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर आए थे. फिलहाल पूरी घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मामले में उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सीओ ने दी ये जानकारी

हुसैनगंज के सीओ सुशील दुबे ने कहा कि थाना हुसैनगंज के मातिनपुर गांव से सूचना मिली कि दो युवक नदी में डूब गए. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस और लोकल गोताखोरों की मदद से उनको तलाश किया गया. दोनों युवकों के शव बरामद हो गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका. मातिनपुर के रहने वाले थे, अपने पिता के साथ कौशांबी में रहते थे. किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए गांव आए थे. इसी दौरान नदी में नहाने चले गए और यह हादसा हो गया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *