श्रीकृष्ण नगरी मथुरा में मिला पाकिस्तानी पंखा, साधु के वेश में महिला इलेक्ट्रिक दुकान पर ठीक कराने पहुंची, LIU और पुलिस जांच में जुटी
- Nownoida editor1
- 24 May, 2025
Mathura: श्रीकृष्ण नगरी मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र में एक ऐसा पंखा मिला, जिसको लेकर हंगामा मच गया। पंखें पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। गोवर्धन पुलिस और एलआईयू जांच कर रही है।
दुकानदानर ने पंखें का फोटो किया वायरल
दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र की राधा कुंड चौकी के पास परिक्रमा मार्ग पर स्थित इलेक्ट्रिक दुकान पर साधु के भेष में एक महिला अपने साथ एक पंखा लेकर आई और खराब होने के कारण ठीक कराने के लिए दिया। लेकिन जब दुकानदार ने पंखे को देखा तो वह चौंक गया। क्योंकि पंखे पर साफ तौर पर लिखा था “Made in Pakistan”। इसके बाद दुकानदार ने पंखे की फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद दुकान पर पहुंचकर पंखे को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि महिला ने जो पंखा दिया था उस पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। हालांकि, महिला के बारे में अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
हिंदूवादी लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
वहीं, पाकिस्तानी पंखा मिलने के बाद हिंदूवादी लोगों ने साधु वेश में छिपे घुसपैठी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। नगर पंचायत के भाजपा सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने बताया कि राधाकुंड में लंबे समय से साधुवेश में बांग्लादेशी छिपे हुए हैंष एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी पंखा मिलने की जानकारी मिली है। पंखा कहां से आया, इसकी जांच के लिए एलआईयू और गोवर्धन पुलिस पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







