12 बीघा जमीन बनी हत्या की वजह, मां-बेटे ने मिलकर बनाया खौफनाक प्लान, फिर ऐसे दिया अंजाम
- Nownoida editor2
- 28 May, 2025
Ayodhya: तारुन पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर
दिया है. 12 बीघा जमीन हत्या की वजह बनी. मुख्य आरोपी
कृष्णावती और उसके बेटे के दोस्त आलोक तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कृष्णावती के बेटे अरविंद यादव और उसके दोस्त आदर्श सिंह को कस्टडी में लेकर पुलिस
पूछताछ कर रही है.
मां-बेटे ने मिलकर बनाया प्लान
25 मई को ट्यूबवेल पर सोते समय कर्मराज यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी
गई थी. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के मुताबिक कृष्णावती के ससुर से कर्मराज यादव ने 12 बीघा जमीन बैनामा करवा ली थी. कृष्णावती
इसी 12 बीघे जमीन में हिस्सा मांग रही थी. हिस्सा न देने पर
हत्या का प्लान बनाया और 25 मई को इसे अंजाम दे दिया. पुलिस ने दो लोगों को
गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल बरामद किया है. थाना तारून के बारा गांव का यह मामला
है.
धारदार हथियार से हत्या
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि 25 मई को थाना तारून क्षेत्र से यह सूचना
प्राप्त हुई थी कि एक कर्मराज नाम के व्यक्ति जिसकी उम्र 65 साल है. वह बाहर सोए
हुए थे और उनके ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई है.
तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जरूरी कानूनी कार्रवाई की. परिवार के लोगों की
तरफ से कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
जमीन को लेकर था विवाद
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर की गई. इस घटना का सफल
अनावरण हुआ है. इसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बेसिकली यह एक जमीन का
मामला है. जो आरोपी है उनके ससुर से मृतक ने बैनामा किया था. दोनों आरोपी उस जमीन
में अपना हिस्सा मांग रहे थे. जो मृतक नहीं दे रहा था, जिसे लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था. उसी
जमीन को हथियाने के लिए इनके द्वारा यह हत्या का मामला प्लान किया गया, फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







