बदायूं में नीला ड्रम बना मुसीबत, पूरे परिवार की कर दी हालत खराब, जानिए कैसे?
- Nownoida editor1
- 20 Jun, 2025
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में अब नीला ड्रम पूरे परिवार के लोगों के लिए मुसीबत बन गया। ड्रम से निकली संदिग्ध गैस से परिवार के 8 लोग बेहोश हो गए हैं। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं को चारा खिलाने के लिए नीला ड्रम लाया गया था।
पशुओं को चारा खिलाने के लिए लाया था ड्रम
उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा निवासी रतन सिंह पुत्र रामपाल मवेशियों के चारा खिलाने के लिए बाजार से नीला ड्रम खरीदकर लाए थे। बताया जा रहा है कि ड्रम किसी केमिकल से सना था। रतन सिंह ने गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे ड्रम को दो हिस्सों में काट लिया, जिससे मवेशियों को चारा खिलाने के लिए नाद बना सके। इसके बाद रतन ड्रम के दोनों हिस्सों को पानी से धोने लगे। तभी ड्रम में चिपके केमिकल की गंध पूरे घर में फैल गई। जिसकी वजह से परिवार के लोगों के आंखों में जलन व खुजली का अहसास होते हुए शरीर में भी जलन होने लगी।
एक-एक करके पूरा परिवर हुआ बेहोश
इसके बाद कुछ ही देर में रतन सिंह बेहोश हुए। उसके बाद उनकी पत्नी वीरेशा, बेटा अवनेश और संजीव, शांति देवी, राजीव, अमन (8) और ईशु भी बेहोश होकर जमीनपर गिरगए। अचानक से एक साथ सभी लोगों के बेहोश होने के गांव में हड़कंप मच गया। रतन के घर में भीड़ उमड़ी। इसके बाद रतन सिंह के अन्य परिजनों को सूचना दी गई। परिजन पूरे परिवार को लेकर म्याऊं सीएचसी ले गए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में एक घंटे बाद सभी को होश आाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अब सभी की हालत में सुधार है। चिंता जैेसी कोई बात नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







