नाम बदलकर कर शिव भक्तों की पवित्रता भंग करना उचित नहीं, नाम छिपाने के पीछे षड्यंत्र: साध्वी प्राची

- Nownoida editor1
- 01 Jul, 2025
यूपी में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर एक ढाबे की नेम प्लेट को लेकर विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब राजनीति भी गर्मा गई है। बागपत पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची आर्या ने इस पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाया है। साध्वी प्राची ने कहा, "नाम बदलकर शिवभक्तों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा लगता है। जब आप सही हैं, तो अपनी पहचान छिपाने की ज़रूरत क्यों पड़ रही है?" गौरतलब है कि योगी सरकार ने कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश ठेले से लेकर दुकान पर लागू होगा।
इमरान मसूद को मुद्दे ढूंढने के अलावा कुछ काम नहीं
साध्वी ने कहा कि कांवड़ यात्रा कोई आम यात्रा नहीं है, बल्कि एक धार्मिक परंपरा है। ऐसे में धर्म छिपाकर व्यापार करना गलत है और इससे समाज में भ्रम फैलता है। साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि "मुस्लिम के हाथ की साड़ी न पहनें।" इस पर साध्वी ने कहा, "धैर्य रखिए, समय आने पर उसका जवाब भी मिलेगा। इमरान मसूद को कोई काम नहीं है, बस विवाद खड़ा करना जानते हैं। सरकार विकास में लगी है और ये लोग सिर्फ बयानबाज़ी में लगे हैं।"
चंद्रशेखर आजाद की खत्म हो सदस्यता
इसके साथ ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पर एक महिला द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर भी साध्वी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मैं पीड़िता के साथ हूं। ऐसे लोगों की सदस्यता तुरंत रद्द होनी चाहिए और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि जो लोग दूसरों का शोषण कर रहे हो वे कैसे लोगों को इंसाफ दिला सकते हैं। ऐसे लोगों को जानता भी नकार रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *