GST अधिकारी बनकर व्यापारी के मुनीम से लूटे 32 लाख रुपये, एक महीने बाद मास्टर माइंड मुठभेड़ में घायल
- Nownoida editor1
- 02 Jul, 2025
शामली में एक महीना पहले पानीपत के धागा व्यापारी ललित जैन के मुनीम अनिल नरवाल से 32 लाख रुपये लूट की घटना में शामिल आरोपी राहुल पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल के कब्जे लूट के दो लाख रुपये, बिना नंबर की बाइक, तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हआ है।
एक महीने पहले की थी लूट
दरअसल 3 जून की शाम को हरियाणा के पानीपत स्थित शंकर सपनटैक्स के मुनीम अनिल नरवाल निवासी कहलपा थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा मेरठ से क्लेक्शन कर कार से चालक सतनाम सिंह के साथ पानीपत लौट रहे थे। जैसे ही वे सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभालका बाईपास के निकट भारत सरकार स्टीकर लगी बुलेरो और वैगनआर कार सवार चार बदमाशों ने जीएसटी अधिकारी बताकर 32 लाख रुपये से भरा बैग, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड लूट लिया था।
मास्टर माइंड चल रहा था फरार
एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी मोहित और शुभम उर्फ गौरव निवासी गांव भेड़ापुर थाना चांदीनगर जिला बागपत को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था जबकि लूट की साजिश के आरोप में गुलशन मीणा निवासी सेक्टर चार वैशाली थाना कौशांबी गाजियाबाद, रवि और अमरजीत निवासी बंथला थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दस लाख रुपये, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद हुए।
50 हजार का पुलिस ने किया था इनाम घोषित
इस घटना के मास्टमाइंड बाेबी व सागर निवासी भेड़ापुर जिला बागपत, राहुल निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद और रोहन निवासी खैला थाना चांदीनगर बागपत पुलिस की पकड़ में नहीं आए थे। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। एएसपी ने बताया कि डीआईजी स्तर से राहुल पर 50 हजार रुपये का इनाम घाोषित था। इस घटना में शमिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
भारत सरकार का स्टीकर गाड़ी से लूटे थे
एएसपी संतोष सिंह के मुताबिक लूट के लिए बनाई योजना के अनुसार बदमाशों ने भारत सरकार का स्टीकर लगी बुलेरो को सिंभालका बाईपास के निकट हाईवे पर किनारे खड़ा किया और दूसरी वैगनआर कार को उसके पास रोककर यह दिखाने की कोशिश की कि वे इस कार की जांच कर रहे हैं। राहुल जीएसटी अधिकारी बना था। जैसे ही मुनीम की कार आई तो उसे भी चेकिंग के लिए रोका गया और लूट की घटना की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







