राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन बड़ा बयान, कहा- योगी और मोदी गाय के सबसे बड़े कातिल
- Nownoida editor2
- 07 Jul, 2025
Agra: राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. सांसद ने योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रामजीलाल सुमन ने कहा कि योगी और मोदी गौ प्रेमी होने का दिखावा कर रहे हैं. जबकि हकीकत कुछ और है. 2024 में बीफ कंपनियों से बीजेपी ने 550 करोड़ का चंदा लिया है.
बीजेपी आरएसएस से बूचड़खाना संचालकों के रिश्ते
सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि पिछले 11 साल में बीफ व्यापार
लगातार बढ़ा है. हमारे देश से पिछले ग्यारह साल में बीफ का निर्यात बहुत हुआ है.
पिछले दिनों गाय के मीट का व्यापार इतना ज्यादा बढ़ा है कि हम लोगों ने अमेरिका को
भी पीछे छोड़ दिया है. बीफ व्यापार में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. देश में 74 बूचड़ कंपनियां है, इनमें से 9 प्रमुख बूचड़ कंपनियों
के मालिक हिन्दू हैं. इनका आरएसएस और बीजेपी से बहुत करीबी रिश्ता है. उत्तर
प्रदेश में तमाम बूचड़खाने हैं जिनका संचालन हिंदू लोग ही करते हैं.
सरकार की नीतियों के कारण अधिक फल फूल रहा व्यापार
सरकार कुछ भी कहती रहे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि
गाय के काटने के व्यापार को सरकार और ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की तरफ
से व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि
वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण बीफ व्यापार को प्रोत्साहन मिल रहा है.
गाय का मीट बेचने के व्यापार के अच्छी खासी भागीदारी उत्तर प्रदेश की है.
बीफ कंपनियों से बीजेपी लेती चंदा
उन्होंने कहा कि भूख से हजारों गाय दम तोड़ रही हैं. पीएम
मोदी और सीएम योगी का गौ प्रेम सिर्फ दिखावा है. 2014 के चुनाव के बाद निर्वाचन
आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की उसके मुताबिक अनुसार बीजेपी ने बीफ कंपनियों से 250 करोड़ का चंदा लिया है. 2024 के चुनाव के दौरान बीफ कंपनियों से बीजेपी ने 550 करोड़ रुपए का चंदा लिया
है. उन्होंने कहा कि गाय के सबसे बड़े कातिल योगी और मोदी हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







