https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इकरा हसन और सहारनपुर एडीएम मामला, राकेश टिकैत ने की जांच की मांग, कहा- कहीं यह साजिश तो नहीं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Muzaffarnagar: कैराना सांसद इकरा हसन और सहारनपुर एडीएम के बीच चल रहे विवाद पर अब राकेश टिकैत का भी बड़ा बयान सामने आया है. जिसमे उन्होंने कहा है कि एक अधिकारी की तो इतनी हिम्मत नहीं हो सकती है कि एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के साथ इस तरह का व्यवहार करे. यह साजिश रची जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए.

अधिकारी की व्यवहार की जांच हो

राकेश टिकैत की मानें तो देखो जो भी किया गया है वह सब गलत चीज है. वह नहीं होना चाहिए. पहली बात सांसद उसके बाद में लड़की और उसके बाद में मुस्लिम क्या यह टारगेट पर हैं. अधिकारी की तो इतनी हिम्मत नहीं हो सकती कि वह एक मेंबर पार्लियामेंट के साथ में इस तरह का व्यवहार करे. क्या यह साजिश रची जा रही है. इसकी बिल्कुल जांच होनी चाहिए और अधिकारियों को ऐसे को यहां से भेज दो कल आम जनता के साथ में क्या उनका व्यवहार होगा या जनता के साथ में ठीक है या और सांसदों के साथ जो दूसरे सांसद होंगे किसी और पार्टी के उनके साथ में यह व्यवहार है तो इसकी जांच होनी चाहिए.

क्या सरकार ने अधिकारियों दे दी अधिक ताकत

अधिकारी के खिलाफ लिखकर दे दिया है. पार्लियामेंट सेशन शुरू हो जाएगा. वहां पर इसकी आवाज उठानी चाहिए. देखो अधिकारी के व्यवहार में क्या कुछ चेंजिंग आई है. क्या ज्यादा ताकत सरकार ने अधिकारियों को दी है कि आप एमपी, एमएलए इनकी बात भी नहीं सुनो, तो उससे यह संदेश जाता है कि देश किस तरफ जा रहा है.

सत्ताधारी लोगों के साथ भी अधिकारी का यही रवैया?

सत्ताधीन जो लोग हैं और यहां के कैबिनेट मंत्री भी रहे अभी भी हैं. स्टेट में उसने भी एक दिन इसी तरह का बयान दिया था तो अधिकारी अधिकारी रहे वे तो आते जाते रहेंगे लेकिन यहां के लोगों को यहां की जनता को यहां के नेताओं को यहीं रहना है. उनको भी 10 तरह के काम जनता के होते हैं. जांच होनी चाहिए इसकी अगर उसने करी है तो बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *